कोलकाता। पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य में केंद्रीय फोर्स को तैनात करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी मांग को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा है।
बता दें कि कल जुमे की नमाज के बाद कोलकाता में भारी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग को भी बंद कर दिया। जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगइल स्टेशन पर उग्रवादी भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू किया। इस वजह से पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई। वहीं, हिंसा को देखते हुए 13 जून तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
हावड़ा के अलुबेरिया के नरेंद्र मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, वहीं मौके पर कई लोग विरोध करते भी नज़र आ आए। जिसकी वजह से रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया। बता दें कि फिलहाल इस समय दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में भी अब नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार का भी घेराव किया। बताया जा रहा है कि ढाका में 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…