नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी टीएमसी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने तुष्टिकरण के चलते शब-ए-बारात के दिन छुट्टी का ऐलान किया है लेकिन मकर सक्रांति और रामनवमी की नहीं। अधिकारी ने एक्स […]
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी टीएमसी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने तुष्टिकरण के चलते शब-ए-बारात के दिन छुट्टी का ऐलान किया है लेकिन मकर सक्रांति और रामनवमी की नहीं। अधिकारी ने एक्स पर लिखा कि शब-ए-बारात को ऑप्शनल हॉलिडे की कैटेगरी में रखा गया है जबकि पाकिस्तान में भी शब-ए-बारात के लिए कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं है।tmc
भाजपा नेता ने कहा कि इस बार शब-ए-बारात रविवार को मनाई जा रही है और सोमवार यानी छुट्टी चुनने का कोई अतिरिक्त विक्लप नहीं है। इसके बावजूद शब-ए-बारात को ऑप्शनल हॉलिडे की कैटेगरी में रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और रामनवमी के लिए कोई सार्वजनिक छुट्टी नहीं है और साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सरकारी कैलेंडर भी शेयर किए हैं।
टीएमसी प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने शुभेंदु अधिकारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारत में कई धार्मिक रीति रिवाज है। सभी रिवाजों को सभी राज्यों के समान तरीके से नहीं मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ के दौरान छुट्टी घोषित की जाती है लेकिन अन्य राज्यों में छठ की छुट्टी नहीं होती है।
ये भी पढ़ेः