Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal: पैसे देकर वोट खरीद रही है बीजेपी… ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

West Bengal: पैसे देकर वोट खरीद रही है बीजेपी… ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पैसे देकर वोट खरीद रही है. बुधवार को आरामबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमी प्रमुख ने ये बातें कही हैं. चुनाव आयोग केवल बीजेपी का […]

Advertisement
West Bengal: पैसे देकर वोट खरीद रही है बीजेपी…  ममता बनर्जी का बड़ा आरोप
  • May 8, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पैसे देकर वोट खरीद रही है. बुधवार को आरामबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमी प्रमुख ने ये बातें कही हैं.

चुनाव आयोग केवल बीजेपी का पक्ष ले रहा

इससे पहले 7 मई को पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि तीसरे चरण के दौरान यूपी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को वोट डालने से रोका गया. इसके साथ ही सीएम ममता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता अब मोदी आचार संहिता में बदल गई है. वे (चुनाव आयोग) सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का पक्ष ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी पर बोला बड़ा हमला

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पुरुलिया की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश ने पहले कभी इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. ममता ने सवालिया लहजे में कहा कि आपके (पीएम मोदी) हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने के वादे का क्या हुआ? मुफ्त एलपीजी गैस देने के वादे का क्या हुआ? बेटी बचाओ- बेटी बढ़ाओ अभियान का क्या हुआ?

बंगाल की महिलाओं को बदनाम करने की साजिश रची

मुख्यमंत्री ममता ने अपने संबोधन में संदेशखाली मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संदेशखाली के जरिए पश्चिम बंगला की महिलाओं को बदनाम करने की साजिश रची. ममता ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को नकदी देने की पेशकश की गई. बीजेपी ने बंगाल की महिलाओं, उनके आत्मसम्मान और उनकी गरिमा का गलत आंकलन किया है.

यह भी पढ़ें-

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement