कोलकाता: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म भी नहीं हुआ कि बीजेपी ने मिशन बंगाल शुरू कर दिया है. अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू क दी है. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनावी राजनीति का आगाज हो गया है. यहां पहुंचते ही सीएम ममता बनर्जी पर चुनावी हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार का अंत करीब आ गया है और लोगों ने बीजेपी को लाने का फैसला किया है.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार को लेकर लेकर लोगों में भारी गुस्सा और नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखाई देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जो पैसा पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए भेजती है वो पैसा उनतक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी जानबूझकर केंद्र सरकार की नीतियों को बंगाल में आने से रोक रही हैं.
अमित शाह ने बंगाल के लोगों को अपील करते हुए कहा कि ‘मैं यहां बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूं कि इसकी सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने युवाओं को रोजगार का आश्वासन देने के लिए, आपको ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलने की जरूरत है। हम फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे’. उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह एक बदलाव लाया जा रहा है।’
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…