Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • West Bengal Assembly Election: बिहार के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल शुरू, कोलकाता पहुंचकर अमित शाह बोले- हम फिर से सोनार बांग्ला बनाएंगे

West Bengal Assembly Election: बिहार के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल शुरू, कोलकाता पहुंचकर अमित शाह बोले- हम फिर से सोनार बांग्ला बनाएंगे

West Bengal Assembly Election: दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के दिन लद गए हैं. उन्होंने कहा कि लोग ममता सरकार से नाराज हैं और पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ आशा से देख रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि वो फिर से बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे.

Advertisement
West Bengal Assembly Election
  • November 5, 2020 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

कोलकाता: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म भी नहीं हुआ कि बीजेपी ने मिशन बंगाल शुरू कर दिया है. अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू क दी है. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनावी राजनीति का आगाज हो गया है. यहां पहुंचते ही सीएम ममता बनर्जी पर चुनावी हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार का अंत करीब आ गया है और लोगों ने बीजेपी को लाने का फैसला किया है.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार को लेकर लेकर लोगों में भारी गुस्सा और नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखाई देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जो पैसा पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए भेजती है वो पैसा उनतक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी जानबूझकर केंद्र सरकार की नीतियों को बंगाल में आने से रोक रही हैं.

अमित शाह ने बंगाल के लोगों को अपील करते हुए कहा कि ‘मैं यहां बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूं कि इसकी सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने युवाओं को रोजगार का आश्वासन देने के लिए, आपको ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलने की जरूरत है। हम फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे’. उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह एक बदलाव लाया जा रहा है।’

Love Jihad Law: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- लव जिहाद करने वाले नहीं सुधरे तो निकलेगी राम नाम सत्य की अंतिम यात्रा

China Spying India: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री समेत 10 हजार से ज्यादा लोगों और संगठनों की जासूसी कर रहा है चीन

Tags

Advertisement