कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 10 जुलाई को विधानसभा उप-चुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस यानी (टीएमसी) ने राज्य के उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. शुक्रवार को पार्टी की ओर से दावेदारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज विधानसभा सीट […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 10 जुलाई को विधानसभा उप-चुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस यानी (टीएमसी) ने राज्य के उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. शुक्रवार को पार्टी की ओर से दावेदारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज विधानसभा सीट पर कृष्णा कल्याणी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रानाघाट-दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी और मानिकतला सीट से सुप्ति पांडेय और बागदा सीट से मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया है.
पश्चिम बंगाल के रायगंज और रानाघाट-दक्षिण (एससी) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इन सीटों पर उन्हीं 2 उम्मीदवारों को उतारा है. जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रायगंज से कृष्णा कल्याणी उपचुनाव लड़ेंगे तो, वहीं रानाघाट-दक्षिण (एससी) से मुकुट मणि अधिकारी उपचुनाव लड़ेंगे. मानिकतला और बागदा से उम्मीदवार बदले गए हैं. मानिकतला में सुप्ति पांडेय तो बागदा में मधुपर्णा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 10 जून को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की सूची जारी की है. चुनाव आयोग ने बिहार की एक पश्चिम बंगाल की 4, वहीं तमिलनाडु, पंजाब एवं मध्यप्रदेश की एक-एक, उत्तराखंड की 2 और हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव की घोषणा की है.
इन सात 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार 21 जून तक नामांकन कर सकते हैं. वहीं 24 जून को नॉमिनेशन फॉर्म की जांच होगी और 26 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा.
मैं मोदी जी को खाना बनाकर खिलाऊंगी… ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा?