West Bengal: आरामबाग में पीएम की ललकार, बोले-ये मोदी किसी को छोड़ने वाला नहीं

कोलकाता: पीएम मोदी ने आज यानी एक मार्च को आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 21वी सदी का भारत अभी के समय में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. विकसित भारत के लिए हम सभी ने मिलकर 2047 तक का लक्ष्य बनाया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है।

घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं

इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी विपक्षी नेताओं को घेरा है. पीएम मोदी ने कहा कि घोटाले करने वाले लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आजादी के आंदोलन की प्रेरणा स्थल रही है. गुलामी के विरुद्ध करने वाले यहां की हर लाल का सपना था कि भारत विकास की दिशा प्राप्त करे. आज जब मैं पश्चिम बंगाल आया हूं तो गर्व से कह सकता हूं कि उनका ये सपना आज का भारत पूरा कर रहा है।

हमारी प्राथमिकता में किसान, गरीब, युवा और महिला शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि देश का किसान, गरीब, युवा एवं महिला ये हमारी प्राथमिकता हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश के करीब 25 करोड़ लोग पिछले दस सालों में गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. इससे पता चलता है कि हमारी सरकार की दिशा सही है, निर्णय और नीतियां सही हैं।

PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, जानें संबोधन की प्रमुख बातें

Tags

Arambagh newspm modi Arambagh visitpm modi west bengal visitprime minister narendra modiwest bengalwest bengal hindi newsWest Bengal News
विज्ञापन