Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sushma Swaraj Blocks Sonam Mahajan: चर्चित राष्ट्रवादी हिंदूवादी सोनम महाजन को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ब्लॉक मारा

Sushma Swaraj Blocks Sonam Mahajan: चर्चित राष्ट्रवादी हिंदूवादी सोनम महाजन को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ब्लॉक मारा

Sushma Swaraj Blocks Sonam Mahajan: लखनऊ की तन्वी सेठ पासपोर्ट विवाद में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ट्वीटर पर चर्चित दक्षिणपंथी सोनम महाजन को ब्लॉक कर दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुषमा स्वराज की ट्रोलिंग को गलत बताया है. नितिन गडकरी ने भी सुषमा का बचाव किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर भाजपा और संघ के समर्थक सुषमा स्वराज को मुसलमानों का तुष्टीकरण करने वाली नेता बता रहे हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि ऐसे नेताओं के कारण नरेंद्र मोदी और बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव हार जाएगी.

Advertisement
sushma swaraj blocks the verified account who trolled her
  • July 3, 2018 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर विवादित और भड़काऊ ट्वीट से चर्चा में बनी रहने वाली स्वघोषित राष्ट्रवादी हिन्दूवादी सोनम महाजन को ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया है. लखनऊ के तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण को लेकर सुषमा स्वराज लगातार सोशल मीडिया पर स्वयंभू हिन्दूवाली और राष्ट्रवादी भाजपा और संघ समर्थकों के निशाने पर हैं और पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के ट्रांसफर को लेकर सुषमा स्वराज पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज की ट्रोलिंग को गलत बताते हुए उनका बचाव किया है.

सोनम महाजन ट्वीटर पर भाजपा और संघ के पक्ष में सुबह से शाम तक लोगों से पंगे लेती हैं और कांग्रेस समेत तमाम सेकुलर पार्टियों और नेताओं को कोसती हैं. दक्षिणपंथी सोशल मीडिया आर्मी की विवादित और चर्चित स्टार सोनम महाजन ने सुषमा स्वराज को टैग करके लिखा गया, ‘ये गुड गवर्नेंस देने आए थे. ये लो भाई, अच्छे दिन आ गए हैं. सुषमा स्वराज जी, मैं भी कभी आपकी फैन थी और आपको गाली देने वालों से लड़ी थी. अब आप प्लीज मुझे भी ब्लॉक कर दीजिए, ईनाम दीजिए, इंतजार रहेगा.’ 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोनम महाजन को टका सा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘इंतजार क्यों? लीजिए ब्लॉक कर दिया.’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ट्विटर पर सक्रियता से कौन वाकिफ नहीं है. किसी की परेशानी को लेकर उनके तुरंत जवाब और एक्शन के बारे में सभी जानते हैं लेकिन हाल ही में हिंदू-मुस्लिम पति-पत्नी की शिकायत के बाद पासपोर्ट ऑफिसर के ट्रांसफर के कारण सुषमा से नाराज लोग उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल करने लगे हैं.

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1013996796484284416

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1013771459615813632

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1014077000519053313

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1014041604955336704

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1014042992951287808

सुषमा स्वराज के लिए भाजपा समर्थक लोग सोशल मीडिया पर बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग कर गुस्सा दिखा रहे हैं. ऐसे में सुषमा के समर्थन में आगे आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘सुषमा स्वराज जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोली जा रही भाषा की कड़ी निंदा करती हूं. वह एक वरिष्ठ नेता हैं. हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और किसी भी तरह की अभद्र भाषा का समर्थन नहीं करना चाहिए.’ 

इसके अलावा कांग्रेस ने भी एक ट्वीट के जरिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे लोगों की आलोचना करते हुए कहा है- चाहे कोई भी परिस्थिति या कारण हो, हिंसा, असम्मान और अभद्रता को स्थान नहीं मिलना चाहिए. सुषमा स्वराज जी- आपनी ही पार्टी के ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए हम आपकी प्रशंसा करते हैं.

सुषमा के ब्लॉक करने वाले ट्वीट पर भी राष्ट्रवादी और भाजपा समर्थक स्टैंड लेकर सुषमा को विपक्षी एजेंट, आडवाणी का एजेंट, मुसलमानों को खुश करने वाली सेकुलर और पता नहीं क्या-क्या कह रहे हैं. ऐसे ही कुछ ट्वीट नीचे हैं जिसमें आप ट्रोल्स की भाषा और उनके भाव से खुद पकड़ लेंगे कि ये भाजपा और संघ के हितैषी हैं लेकिन पासपोर्ट कांड से सुषमा के विरोधी हो गए हैं. इन्हें लगता है कि सुषमा स्वराज जैसों के कारण नरेंद्र मोदी और भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव हार सकते हैं.

सुषमा के समर्थन में भी लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं और ट्वीटर पर ##SushmaVsTrolls #SushmaSwarajTrolling और #SushmaBuaBlockKaro हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने सोनम महाजन को पेड ट्रोल बताते हुए कहा कि केएन गोविंदाचार्य से बड़ी राष्ट्रवादी और प्रवीण तोगड़िया से बड़ी हिन्दूवादी सोनम महाजन को ब्लॉक करके सुषमा स्वराज ने सही जवाब दिया है. इन हैशटैग पर जाकर आप मुआयना कर सकते हैं कि फर्जी टाइप के नाम और फोटो के साथ सोशल मीडिया कितनी अनसोशल बातें करता है.

https://twitter.com/ExSecular/status/1014006252337152000

https://twitter.com/singhhsaaheb/status/1014007586792837120

https://twitter.com/singhhsaaheb/status/1014016145878331398

https://twitter.com/singhhsaaheb/status/1014020305076019200

https://twitter.com/singhhsaaheb/status/1014028086097141760

https://twitter.com/ExSecular/status/1013998432975900672

https://twitter.com/EkAkeleSbkoPele/status/1014004394726047744

https://twitter.com/EkAkeleSbkoPele/status/1014026356097601536

https://twitter.com/iamptdrsonu/status/1014036546280800256

https://twitter.com/poopsy1971/status/1014033040266420224

सुषमा स्वराज के पति को किया ट्रोल, शख्स बोला- पत्नी घर आए तो पीटना, स्वराज कौशल ने दिया ये जवाब

लखनऊ पासपोर्ट धर्म मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फेसबुक पेज पर राष्ट्रवादियों और सेकुलरों की स्टार रेटिंग वार

 

Tags

Advertisement