नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार-15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. अब […]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार-15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
बता दें कि सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी सीएम केजरीवाल से मुलाकात चल रही है. चर्चा है कि राम निवास गोयल को केजरीवाल अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगा है कि मैंने भ्रष्टाचार किया है. मैंने भारत माता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए कुछ बड़ा करने आया था. जैसे भगवान श्रीराम 14 साल के बाद वनवास से लौटे तो माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. वैसे ही मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा.
केजरीवाल के जेल से बाहर आने से राहुल-खड़गे नाखुश! अब कांग्रेस का होगा बड़ा नुकसान