नई दिल्ली. #WelcomeHomeAbhinandan भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंच गए हैं. पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अभिनंदन वर्तमान को रिहा किया. एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में उनकी रिहाई का ऐलान किया था. इसके बाद से ही पूरे भारत में लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वागत में अपनी राय लिखकर पोस्ट कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान के बाद से आम आदमी से लेकर भारत के विभिन्न राजनेता और अभिनेता तक ने खुशी जाहिर की है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग अभिनंदन का कैसे स्वागत कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनंदन का तहेदिल से स्वागत किया और उनकी बहादुरी की तारीफ की.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा जय हिंद
आशीष त्रिपाठी ने पेड़ की पत्ती पर अभिनंदन की उकेरी गई फोटो शेयर की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत किया. साथ ही केजरीवाल ने उन्हें और उनके परिवार की बहादुरी की भी तारीफ की.
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर लिखा है कि अभिनंदन के वतन वापसी से बड़ी खुशी और कुछ नहीं है.
उड़ीसा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकारी कर अभिनंदन का इस तरह स्वागत किया.
कुछ यूजर्स अभिनंदन वर्तमान के सकुशल भारत लौटने पर भारत सरकार का धन्यवाद किया है.
इन्होंने अभिनंदन की मातृभूमि पर वापस लौटने पर स्वागत किया.
अतिशी ने ट्वीट कर लिखा है कि अभिनंदन हीरो है न कि एक प्रोजेक्ट.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिनंदन का स्वागत किया है.
एक यूजर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा है कि यदि पाकिस्तान ने अभिनंदन को ज्यादा दिन अपने पास रखा तो पाकिस्तानी अपने देश में रहने लायक नहीं रहेंगे.
इन्होंने लिखा है कि ये अभिनंदन का एक परिवार के सदस्य की तरह भारत में इंतजार कर रहे थे, जो कि अब पूरा हो गया है.
लोग अलग-अलग अंदाज में अभिनंदन का स्वागत कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया. तब से लेकर पूरे भारत में लोगों ने उनकी वापसी की दुआ की. आखिरकार गुरुवार को पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया कि पाकिस्तान अभिनंदन को 1 मार्च को रिहा कर देगा. इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा किया गया. उन्हें लेने के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ अभिनंदन के माता-पिता और परिजन भी वाघा बॉर्डर पहुंचे.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…