नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान आज रिहा कर रहा है. दो दिन पहले पाकिस्तान ने अभिनंदन के लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो जाने के बाद उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था. इसके बाद पाक पीएम इमरान खान ने गुरुवार को उनकी रिहाई की घोषणा की. अभिनंदन शुक्रवार दोपहर वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आ रहे हैं. जहां उनके माता-पिता समेत कई लोग उनका स्वागत करने पहुंचे हैं.
आइए अब आपको बताते हैं कि अभिनंदन वर्तमान के भारत वापसी के बाद क्या-क्या होने वाला है-
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मेें हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की अल-सुबह एलओसी पार कर पीओके और पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के लॉन्च पैड्स को उड़ा दिया था. इस कार्रवाई में करीब 250-300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई है. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की वायुसेना ने बुधवार 27 फरवरी को सुबह भारतीय सीमा घुस गए. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाक लड़ाकू विमान को खदेड़ कर सीमापार पहुंचा दिया. इस दौरान भारत का एक मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…