नई दिल्लीः शादियों का सीजन न सिर्फ दूल्हा और दुल्हन के लिए खुशी का पल होता बल्कि कारोबारी भी इस दौरान खूब मालामाल होते है। ऐसा ही कुछ होने जा रहा है इस बार के शादी सीजन में। बता दें कि इस बार शादियों का सीजन 23 नवंबर यानी गुरुवार से शुरु हो चुका है।
इस बार देश भर में करीब 38 लाख शादियां होगी। जिससे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान है।
23 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके शादियों के सीजन में इस बार देश भर में करीब 38 लाख शादियां होने वाली हैं, जिनके जरिए देश के मेनलाइन रिटेल व्यापार और वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है। पिछले साल 2022 में इसी अवधि में 32 लाख शादियां संपन्न हुई थी और इस दौरान 3.75 लाख रुपए का करोबार होने का अनुमान लगाया गया था।
शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी के साथ शुरु हो जाता है। इस बार ये 15 दिसंबर तक चलेगा और सितारों की गणना के अनुसार नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 है, जबकि दिसंबर महीने में शादी की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 है जो विवाह के लिए शुभ दिन है। जिसके बाद एक तारा एक महीने के लिए मध्य जनवरी तक डूब जाएगा. उसके बाद शादियों का अगला सीजन जुलाई 2024 तक जारी रहेगा।
कैट ने देश के 30 प्रमुख शहरों में अनेकों व्यापारियों से बात करने के बाद ये अनुमान जाहिर किया है। कैट की माने तो 38 लाख शादियां होने का अनुमान है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…
सर्दियों में रोजाना 5 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…