Wedding season: शादियों के सीजन में मालामाल होगें व्यापारी, सिर्फ दिल्ली में लाखों शादियां

नई दिल्लीः शादियों का सीजन न सिर्फ दूल्हा और दुल्हन के लिए खुशी का पल होता बल्कि कारोबारी भी इस दौरान खूब मालामाल होते है। ऐसा ही कुछ होने जा रहा है इस बार के शादी सीजन में। बता दें कि इस बार शादियों का सीजन 23 नवंबर यानी गुरुवार से शुरु हो चुका है।

इस बार देश भर में करीब 38 लाख शादियां होगी। जिससे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान है।

देशभर में होगीं 38 लाख शादियां

23 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके शादियों के सीजन में इस बार देश भर में करीब 38 लाख शादियां होने वाली हैं, जिनके जरिए देश के मेनलाइन रिटेल व्यापार और वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है। पिछले साल 2022 में इसी अवधि में 32 लाख शादियां संपन्न हुई थी और इस दौरान 3.75 लाख रुपए का करोबार होने का अनुमान लगाया गया था।

15 दिसंबर तक खूब होंगी शादियां

शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी के साथ शुरु हो जाता है। इस बार ये 15 दिसंबर तक चलेगा और सितारों की गणना के अनुसार नवंबर में शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 है, जबकि दिसंबर महीने में शादी की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 है जो विवाह के लिए शुभ दिन है। जिसके बाद एक तारा एक महीने के लिए मध्य जनवरी तक डूब जाएगा. उसके बाद शादियों का अगला सीजन जुलाई 2024 तक जारी रहेगा।

दिल्ली में होगा इतने लाख का कारोबार

कैट ने देश के 30 प्रमुख शहरों में अनेकों व्यापारियों से बात करने के बाद ये अनुमान जाहिर किया है। कैट की माने तो 38 लाख शादियां होने का अनुमान है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

Tags

38 Lakh Marriages In This Seasonbusiness newsbusiness news in hindiCAITCAIT Estimate For Wedding SeasoninkhabarNews in HindiRetail BusinessRetail Business In Wedding SeasonWedding BusinessWedding SeasonWedding Season BusinessWedding Season MarketWhen Start Wedding Season
विज्ञापन