Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी खराब रहेगा मौसम, जानिए कब थमेगी ये बेमौसम बारिश

Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी खराब रहेगा मौसम, जानिए कब थमेगी ये बेमौसम बारिश

नई दिल्ली। शनिवार की शाम दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिसके बाद से ही मौसम काफी अच्छा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार और सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल […]

Advertisement
मौसम
  • April 2, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। शनिवार की शाम दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिसके बाद से ही मौसम काफी अच्छा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार और सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश या  बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियल और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गई है।

सोमवार से मौसम में सुधार

फिलहाल हिमालय के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 4 दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

इन राज्योंं के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में बारिश- आंधी के अलावा ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी 5 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में बारिश- आंधी के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement