नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के ज्यादातर हिस्सों को मानसून का इंतजार है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों पर हल्की बरसात देखने को मिल रही है. हल्की बरसात और भीषण धूप के कारण उमस और अधिक बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले सप्ताह में इससे राहत मिलने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (24 जून) को बूंदा-बांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कल 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बरसात की उम्मीद है. वहीं यूपी में भी 2 दिन बरसात के बाद हल्की धूप निकलने के कारण उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार (24 जून) को यूपी के कई इलाकों में तेज बरसात होने का अनुमान है.
इन स्थितियों की वजह से कल 25 जून से मॉनसून के एक्टिव होने की आशंका है और अगले 48 घंटो में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उतार प्रदेश के कुछ इलाकों में आगे की तरफ बढ़ने की संभावना हैं. बताया जा रहा है कि 25 जून से मानसूम पूरी तरह से एक्टिव होगा. इतना ही नहीं 25 जून से लेकर 27 जून की तारीख तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तकरीबन हर जगह बरसात होने के आसार दिख रहे है.
Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…