नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कल यानी बुधवार देर रात आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. अब 2 दिनों तक बादलों की गरज के साथ बूंदे लोगों को भिगोएंगी. उत्तरी भारत में मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई हिस्सों में बिजली गुल हो जाने से […]
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कल यानी बुधवार देर रात आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. अब 2 दिनों तक बादलों की गरज के साथ बूंदे लोगों को भिगोएंगी. उत्तरी भारत में मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई हिस्सों में बिजली गुल हो जाने से परेशानी भी हुई.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज और कल 30-40 किमी/ घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. साथ ही विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. ये बारिश हल्की बूंदा-बांदी के साथ होने की संभावना है. हालांकि, बाकी समय मौसम साफ रहेगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 16 से 18 जून तक बारिश का होने की पूरी संभावनाए जताई जा रही है. इस बारिश (Rain) को धान की रोपाई के लिए अच्छा माना जाता है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/9uShCX3Lbq
— ANI (@ANI) June 15, 2022
बता दें कि यह मानसून की बारिश नहीं है बल्कि ईरान-पाकिस्तान के रास्ते उत्तर भारत में दाखिल हुए पश्चिम विक्षोभ का असर है, जिसके चलते अस्थाई रूप से मौसम बदल गया है. जहां तक मानसून के आगमन की बात है तो इस साल उसके आने की संभावित तारीख 25 जून बताई गई है. फिलहाल मानसून गुजरात को पार करके राजस्थान और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में पहुंच गया है और अपनी निर्धारित गति से आगे बढ़ रहा है. मानसून 25 जून तक यहां पहुंच
जाएगा.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें