नई दिल्ली. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जब भी ठंड की शुरुआत होती है तो सबसे पहले लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इस बार कितनी ठंड पड़ने वाली है, आइए आज आपको इसी सवाल का जवाब देते हैं. ये जवाब खुद मौसम विभाग ने दिया है. IMD ने दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक मौसम की जानकारी साझा कर दी है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधि के कारण इस बार सर्दियों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने वाली है, ठंड तो रहेगी लेकिन सामान्य. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा कि तापमान में दिनों-दिन बदलाव होते हैं, इसलिए आगे ज्यादा ठंड भी पड़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है की, “सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2022 से फरवरी 2023) के दौरान, प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और सामान्य से थोड़ी ज्यादा ठंड पड़ सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है यहाँ ठंड कम ही पड़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावनाएं हैं. सफर इंडिया द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुँच गया है. इसके साथ ही एनसीआर में भी हवा की स्थिति खराब है.
250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…