September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Updates: उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, दिल्ली-NCR में दो दिन का 'कोल्ड डे' अलर्ट जारी
Weather Updates: उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, दिल्ली-NCR में दो दिन का 'कोल्ड डे' अलर्ट जारी

Weather Updates: उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, दिल्ली-NCR में दो दिन का 'कोल्ड डे' अलर्ट जारी

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 30, 2023, 7:51 am IST

नई दिल्ली। देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में शुक्रवार (29 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात के समय भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऐसा ही हाल शनिवार (30 दिसंबर) यानी आज भी रहने वाला है, जहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दिन में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. लोगों को धूप भी बहुत अधिक नहीं मिलेगी।

छाया रहेगा कोहरा

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। लोगों को धुंध से दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि ऊंचाई पर बादलों तथा धुंध की एक चादर सी बन गई है, जो सूर्य की रोशनी रोक रही है। इस कारण से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो रही है। लगातार फैल रही धुंध के कारण लोगों को सफर करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम?

अगले दो दिनों के लिए आईएमडी ने धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब ये है कि लोगों को वीकेंड पर भारी धुंध का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए दो दिनों तक कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.5 या इससे थोड़ा सा अधिक रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने वाला है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन