Weather Updates: उत्तर भारत में गिरेगा पारा, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

नई दिल्ली। देश के उत्तरी हिस्से में मौजूद राज्यों में ठंड का आगमन हो चुका है, वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में हर रोज तापमान में गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से लोगों को सुबह और शाम के समय कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है। […]

Advertisement
Weather Updates: उत्तर भारत में गिरेगा पारा, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Arpit Shukla

  • December 2, 2023 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। देश के उत्तरी हिस्से में मौजूद राज्यों में ठंड का आगमन हो चुका है, वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में हर रोज तापमान में गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से लोगों को सुबह और शाम के समय कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ रही है। राजधानी में प्रदूषण के कारण लोगों का हाल बेहाल है। जबकि दक्षिण भारत में चेन्नई और बेंगलुरू जैसे शहरों में आज बादल छाए रहने वाले हैं।

पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल

अगर बात करें पहाड़ी राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी लगातार तापमान गिर रहा है और बारिश भी हो रही है। हिमाचल के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी रिपोर्ट की गई है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मौसम साफ है, वहीं जम्मू में बादल छाए हैं।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (1 दिसंबर) सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दक्षिण-पू्र्व और उससे सटी बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बना है, अभी यह फिलहाल उसी रूप में उस क्षेत्र में है। इसके धीरे-धीरे 3 दिसंबर के करीब और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है।

Advertisement