Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Updates: सात राज्यों में लू का अलर्ट, तो 21 मार्च के बाद इन राज्यों में मूसलाधार बारिश

Weather Updates: सात राज्यों में लू का अलर्ट, तो 21 मार्च के बाद इन राज्यों में मूसलाधार बारिश

Weather Updates नई दिल्ली, मौसम ने एक बार फिर करवट बदली (Weather Updates) है, देश इस समय गर्मी की मार झेल रहा है. 19 मार्च को दिल्ली में तापमान (Temperature) जहां 37 डिग्री रहा, तो वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए लू का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इन राज्यों में लू […]

Advertisement
Weather Updates
  • March 19, 2022 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Weather Updates

नई दिल्ली, मौसम ने एक बार फिर करवट बदली (Weather Updates) है, देश इस समय गर्मी की मार झेल रहा है. 19 मार्च को दिल्ली में तापमान (Temperature) जहां 37 डिग्री रहा, तो वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए लू का अलर्ट भी जारी कर दिया है.

इन राज्यों में लू का अलर्ट

IMD की मानें तो अगले हफ्ते गर्मी और बढ़ सकती है, ऐसे में मौसम विभाग ने चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, सौराष्ट्र और कच्छ के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले उत्तर-मध्य भारत में गर्मी अपने चरम पर होगी, जिसके तहत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा सकता है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए 19 मार्च को निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
वहीं, 20 मार्च को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने के साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना है.

तो 21 मार्च को अंडमान द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के आसपास तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

 

Advertisement