Advertisement

Weather Update: दिल्ली में बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी, देखें IMD का ताजा अपडेट

नई दिल्ली। Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी तथा तेज धूप के बीच मौसम  का मिजाज बदल गया है। दिल्ली के कई जगहों पर शनिवार तड़के हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बता दें कि शुक्रवार रात दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के अधिकतर इलाकों में धूल भरी […]

Advertisement
Weather Update: दिल्ली में बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी, देखें IMD का ताजा अपडेट
  • May 11, 2024 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी तथा तेज धूप के बीच मौसम  का मिजाज बदल गया है। दिल्ली के कई जगहों पर शनिवार तड़के हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बता दें कि शुक्रवार रात दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के अधिकतर इलाकों में धूल भरी आंधी देखी गई, जिसके बाद आसमान में अंधेरा छा गया और मौसम खराब हो गया।

आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ों के गिरने की खबरें भी सामने आई हैं, जिस कारण से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कई जगहों पर शनिवार सुबह हुई बारिश (Delhi Rain) के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ बरसात हो सकती है। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है। खराब मौसम के कारण पश्चिमी यूपी के इलाकों में भी ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार के साथ ही रविवार को भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement