Weather Update : राजधानी और मैदानी इलाकों में इस दिन बारिश की संभावना

नई दिल्ली : उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां कई इलाकों में लोग ठंड और कोहरे की दोहरी मार भी झेल रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे कई मैदानी इलाकों को ठंडा कर दिया है. कड़ाके की इस ठंड में मौसम विभाग ने […]

Advertisement
Weather Update : राजधानी और मैदानी इलाकों में इस दिन बारिश की संभावना

Riya Kumari

  • January 17, 2023 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां कई इलाकों में लोग ठंड और कोहरे की दोहरी मार भी झेल रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा जैसे कई मैदानी इलाकों को ठंडा कर दिया है. कड़ाके की इस ठंड में मौसम विभाग ने अब बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और इसके आसपास के मैदानी इलाकों में जनवरी की 22 तारीख से बारिश पड़ सकती है.

इन इलाकों में होगी बारिश

IMD की अपडेट के मुताबिक, 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करने वाला है. इस विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश पड़ेगी. अनुमान जताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. अनुमान के अनुसार इन हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

ठंड से राहत कब?

IMD की ताजा रिपोर्ट बताती है कि 18 जनवरी और 20 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका अलर उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत मिल सकती है.

जोशीमठ में भी बढ़ी चिंता

मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में कई पहाड़ी इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने जोशीमठ में लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. क्योंकि यदि बारिश हुई तो हालात और भी बिगड़ जाएंगे और भू-धंसाव के बाद बनीं दरारों में नमी और बढ़ेगी। ऐसे में इन दरारों में पानी के नए स्रोत फूटने का ख़तरा है. बता दें, इस समय जोशीमठ के कई घरों में आई दरारों को मिटटी से भरने का काम किया जा रहा है. लेकिन बढ़ती दरारें पहले से ही मुसीबत बनी हुई हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement