नई दिल्ली: मौसम विभाग ( IMD ) ने देश के कई राज्यों में बरसात की संभावना जताई है. आने वाले कुछ दिनों में इस भड़कती गर्मी से निजात भी मिलेगी. हालांकि, राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है.
अभी तक मार्च का आधा महीना भी नहीं गुजरा और कई राज्यों में गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जहां मौसम का तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में बरसात की उम्मीद नज़र आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 11 मार्च को भी कई राज्यों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक निजात मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 18 मार्च तक मध्य और दक्षिण भारत में आंधी और ओलावृष्टि के साथ बरसात होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया है कि इससे इन राज्यों में ‘हीट वेव’ का असर कम हो सकता है. वहीं उत्तर भारत में बरसात का पूर्वानुमान नहीं है. जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब का तापमान सामान्य रहेगा.
राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी, जिससे साफ है कि लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, शाम के समय कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद हैं. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
IMD के मुताबिक, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आज गर्मी काफी ज्यादा रहेगी. साथ ही चेन्नई में आज मौसम खुशनुमा रहेगा और दिनभर धूप खिली रहेगी. आसमान के साफ रहने की उम्मीद है और बरसात की न के बराबर संभावना जताई जा रही है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…