Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather update: राजधानी में क्या फिर एंट्री लेगी ठंड? IMD का बारिश को लेकर येलो अलर्ट

Weather update: राजधानी में क्या फिर एंट्री लेगी ठंड? IMD का बारिश को लेकर येलो अलर्ट

नई दिल्लीः राजधानी में बुधवार को आसमान साफ ​​रहा. मौसम भी ज्यादातर सुहावना रहा, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद मौसम फिर बदलेगा। इसके चलते 1 और 2 मार्च को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। इस समय तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने दोनों दिन के […]

Advertisement
Weather update
  • February 29, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः राजधानी में बुधवार को आसमान साफ ​​रहा. मौसम भी ज्यादातर सुहावना रहा, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद मौसम फिर बदलेगा। इसके चलते 1 और 2 मार्च को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। इस समय तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। गुरुवार सुबह आसमान साफ ​​रहेगा। दोपहर में आसमान में बादल छा सकते हैं।

कैसा रहेगा मौसम

अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा था की 29 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिल्ली में 1 मार्च की रात को महसूस किया जाएगा. इसलिए 1-2 मार्च की रात को दिल्ली और एनसीआर के शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना।

कितना है AQI

राजधानी में एक हफ्ते से एयर इंडेक्स 200 से नीचे बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में एयर इंडेक्स 141 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है. एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों में भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। सीबीसीबी के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 1 मार्च तक मध्यम श्रेणी में रहेगी। इसके बाद एयर इंडेक्स में सुधार जारी रहेगा। इस कारण 2 मार्च को हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रह सकती है।

हिमाचल में सुक्खू का सीएम पद से जाना तय, ये बनेंगे नए मुख्यमंत्री

Advertisement