Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश को लेकर IMD का नया अपडेट

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश को लेकर IMD का नया अपडेट

नई दिल्लीः मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके प्रभाव से तापमान में भी कमी आएगी। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बादलों की आवाजाही अगले दो दिनों तक जारी […]

Advertisement
Weather update
  • April 4, 2024 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके प्रभाव से तापमान में भी कमी आएगी। मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बादलों की आवाजाही अगले दो दिनों तक जारी रहेगी और हवा की गति 30 से 35 किमी के बीच रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने पर गर्मी रहेगी, लेकिन सुबह-शाम राहत रहेगी. वहीं, दिल्ली में बुधवार को तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।

इतना रहा दिल्ली का तापमान

मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 17.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

आज होगी तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही भी रहेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और शुक्रवार को 35 डिग्री के आसपास रहेगा. शुक्रवार से रविवार तक तेज हवाएं चलेंगी. शनिवार से सोमवार तक आसमान साफ ​​रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें-

Today’s Rashifal: तूला, सिंह और मेष राशि वालों को मिल सकती है आर्थिक रूप से सफलता

Advertisement