नई दिल्लीः दिल्लीवासियों को कई दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से ऊपर नहीं जाएगा और 37 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा. मौसम विभाग ने गुरुवार को शाम या देर रात तक दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और एनसीआर के बीच घने बादल छाए रहने की संभावना है। इनकी गति 30 से 40 प्रतिशत प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। हवाएं तेज़ होंगी और बारिश या हल्की बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक सकता है.
इसके अलावा, IMD ने 19 अप्रैल के लिए येलो अर्लट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि उस दिन तेज़ हवाएं चलेंगी। इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है। यह 34 डिग्री तक गिर सकता है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल में लू चलने के अनुमान नहीं है। ऐसे में तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक कई इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे दिल्लीवासियों को अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने येलो अर्लट भी जारी किया है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है.
हवा की गति में वृद्धि और हवा की दिशा में बदलाव के कारण, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 145 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को औसत 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक 198 एक्यूआई रहा। ग्रेटर नोएडा में 164, फरीदाबाद में 154, नोएडा में 153 व गाजियाबाद में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया।
Today’s Rashifal: कुंभ, मकर और मीन राशि वालों के लिए दिन होगा अच्छा, देखें अन्य राशियों का हाल
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…