नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों में बरसात होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में भी 30 और 31 मार्च को बादल गरजने के साथ बरसात होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी आज बादल छाए रहेंगे। वहीं अगले दो दिन 30 और 31 मार्च को राजधानी में हल्की बरसात हो सकती है। IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 और 31 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज और ओलावृष्टि के साथ बरसात की उम्मीद है, जबकि दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को हल्की बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मार्च को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में भारत के किसी भी क्षेत्र में लू चलने की उम्मीद नहीं है।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…