Weather Update: आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज, बरसात की आशंका, गर्मी से मिलेगी निजात

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम भारत में आज मंगलवार (18 अप्रैल) की शाम से मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिनों के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात होने की आशंका है। साथ ही इससे चिलचिलाती गर्मी से भी निजात मिलेगी और तापमान तीन डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। पिछले एक हफ्ते से सूरज आग बरसा रहा है। पिछले कई दिनों से देश का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। जानकरी के मुताबिक कल सोमवार को 40.6 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। बता दें इससे पहले शनिवार (15 अप्रैल) को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

आईएमडी के मुताबिक, आज मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हल्की बरसात और 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होगी। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं, कल सोमवार (17 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं इससे पहले 15 अप्रैल को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस व 16 अप्रैल को 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

बिहार में गर्मी का कहर

बिहार में भयानक गर्मी और हीटवेव का कहर बरकरार है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल सोमवार यानी 17 अप्रैल को राज्य में अधिकांश इलाकों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हुआ. साथ ही पूर्वी चंपारण, खगड़िया और बांका में भीषण हीट वेव का ऐलान किया गया, जबकि पटना, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, भागलपुर, शेखपुरा, वैशाली, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, कटिहार, नवादा और नालंदा सहित 11 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रही.

बंगाल में भी हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल के 18 जिलों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी कभी नहीं देखी. साथ ही लोगों को दोपहर से लेकर शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Tags

Delhi weatherDelhi weather todayDelhi Weather UpdateDelhi-NCR WeatherIndia Weather Update "Latest weather updateToday Weathertoday weather newstoday's weather updateweatherweather forecastweather forecast for indiaweather in indiaWeather NewsWeather news todayWeather Reportweather report todayWeather TodayWeather updateweather update delhiweather update for indiaWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन