नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बरसात और बादल ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है. हालांकि मॉनसून के दस्तक देने से पहले एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. साथ ही राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की उम्मीद दिख रही हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार होने वाली बरसात का दौर अब खत्म होता नजर आ रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि बीच-बीच में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है और बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मानक वेधशाला सफदरगंज में कल शुक्रवार (2 जून) को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. लेकिन अब देश के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की उम्मीद हैं.
आईएमडी के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बरसात के साथ 1 या 2 जगहों पर भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. वहीं पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बरसात होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात का अनुमान है.
Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित
हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट पर…
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम मेदांता में दोपहर…
ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है,…
महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक…
जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म पुणे के लोहेगांव में हुआ था, जहां वर्तमान में…
बांग्लादेश में मदरसे के छात्र आतंकवादियों की पोशाक पहने हुए देखे गए। उनके हाथों में…