Weather Update: दिल्ली में फिर शुरू गर्मी का टॉर्चर, इन 10 राज्यों में होगी बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बरसात और बादल ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है. हालांकि मॉनसून के दस्तक देने से पहले एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. साथ ही राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की उम्मीद […]

Advertisement
Weather Update: दिल्ली में फिर शुरू गर्मी का टॉर्चर, इन 10 राज्यों में होगी बरसात, जानें मौसम का हाल

Noreen Ahmed

  • June 3, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बरसात और बादल ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है. हालांकि मॉनसून के दस्तक देने से पहले एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. साथ ही राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की उम्मीद दिख रही हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है.

धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार होने वाली बरसात का दौर अब खत्म होता नजर आ रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि बीच-बीच में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है और बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मानक वेधशाला सफदरगंज में कल शुक्रवार (2 जून) को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. लेकिन अब देश के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की उम्मीद हैं.

जाने अगले 24 घंटों में देश के मौसम का हाल

आईएमडी के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बरसात के साथ 1 या 2 जगहों पर भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. वहीं पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बरसात होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात का अनुमान है.

Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित

 

Advertisement