नई दिल्ली: भारत के लगभग हर राज्य में भयानक गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान कुछ राज्यों में हीटवेव का टॉर्चर भी देश के लोगों को झेलना पड़ सकता है. साथ ही आईएमडी (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ […]
नई दिल्ली: भारत के लगभग हर राज्य में भयानक गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान कुछ राज्यों में हीटवेव का टॉर्चर भी देश के लोगों को झेलना पड़ सकता है. साथ ही आईएमडी (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ राज्यों में बरसात होने के आसार है. विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कल रविवार (16 अप्रैल) से बरसात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (15 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. साथ ही आज राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं. IMD का कहना है कि 16 और 17 अप्रैल को राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. वहीं, बता दें 16 और 17 अप्रैल को नई दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में तो आज शनिवार न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की आशंका है. वहीं, दूसरी तरफ दिन के समय लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. फिर दोपहर में आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही हैं. मिली जानकरी के मुताबिक गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज होने की उम्मीद है. बता दें गाजियाबाद में भी सुबह के समय आसमान साफ देखने को मिलेगा. हालांकि, दोपहर का समय होते-होते आंशिकतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान हैं.
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों में बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव से लोगों के परेशान होने की आशंका है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 18 अप्रैल के दौरान हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं बात अगर बिहार की करें तो यहां 15 से 18 अप्रैल के बीच गर्मी का टॉर्चर जारी रहेगा.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’