नई दिल्ली : इन दिनों उत्तर भारत का मौसम बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी तापमान बढ़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह शाम की ठंड बढ़ा दी है. आज भी कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और धुंध जारी रहेगी.
राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य बना रहेगा जहां आज(20 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, आज आसमान में धुंध दिखाई देगी. हालांकि, दिल्ली में तापामन में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर खतरे की घंटी की ओर इशारा करता है. आज भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब रहने वाले है. राजधानी में कल औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया था यह आज सुबह करीब 6 बजे 297 देखा गया है.
राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली से सटे नोएडा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. यहां पर भी सुबह कोहरा देखने को मिलेगा.
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 1.0 14.0
अहमदाबाद 16.0 32.0
भोपाल 11.0 28.0
चंडीगढ़ 12.0 27.0
देहरादून 10.0 27.0
जयपुर 14.0 26.0
शिमला 7.0 21.0
मुंबई 23.0 34.0
जम्मू 10.0 22.0
लेह -8.0 3.0
पटना 13.0 26.0
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है. उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. हालांकि इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा सकती है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…