Inkhabar logo
Google News
इन राज्यों में बरसेंगे बादल, दिल्ली से UP तक जानें मौसम का हाल

इन राज्यों में बरसेंगे बादल, दिल्ली से UP तक जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली : मानसून की वापसी के बाद भी भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जहां एक ओर मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण और बंगाल की खाड़ी के आसापस बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 20 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 रहेगा. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज मौसम साफ़ रहने वाला है.

बता दें, सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में अभी से हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है. हालांकि बारिश ना होने से दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है. राजधानी में हवा की स्थिति बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. चिंता की बात तो ये है कि अब तक दिवाली भी नहीं आई है और दिल्ली का औसत AQI 228 पहुँच गया है. ये खराब श्रेणी में आता है. वहीं यूपी की बात करें तो गाजियाबाद में भी AQI 230 दर्ज किया गया. दिल्ली के आनंद विहार में हवा सबसे खराब स्थिति में है जहां सुबह AQI 393 पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने वाला है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. लखनऊ और गाजियाबाद, दोनों ही जगह बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ और गाज़ियाबाद में आसमान साफ़ रहेगा. इस बीच गुरुवार को साइक्लोनिक सिस्टम के कारण 25,26 और 27 अक्टूबर को झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है.

शहर न्यूनतम तापमान – अधिकतम तापमान

दिल्ली 18.0 – 34.0
श्रीनगर 8.0 – 18.0
अहमदाबाद 19.0 – 35.0
भोपाल 18.0-31.0
चंडीगढ़ 20.0 – 31.0
देहरादून 16.0 – 28.0
जयपुर 20.0 – 33.0
शिमला 15.0 -25.0
मुंबई 25.0-33.0
लखनऊ 20.0 -32.0
गाजियाबाद 19.0-31.0
जम्मू 19.-30.0
लेह 3.0-7.0
पटना 21.0-32.0

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Delhi weatherimdimd predictionIMD Rainfall Alertmausam ka haalmausam ki jankari.Rainfall Alerttemperature todayup weather todayUttar pradesh weatherweatherWeather Newsweather news hindiWeather updateWeather Update TodayWeather Update today North India from Delhi to UP
विज्ञापन