पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश में इन राज्यों में बदला मौसम, जानें अपने राज्य का ताज़ा हाल

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वालों को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है. गुरुवार सुबह से ही राजधानी में मौसम बहुत सुहावना है. आसमान में सुबह से ही घने बादल छाए रहने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, शहर […]

Advertisement
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश में इन राज्यों में बदला मौसम, जानें अपने राज्य का ताज़ा हाल

Aanchal Pandey

  • April 21, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वालों को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है. गुरुवार सुबह से ही राजधानी में मौसम बहुत सुहावना है. आसमान में सुबह से ही घने बादल छाए रहने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, शहर में इस महीने का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.

राजधानी दिल्ली में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी में दिन में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं. वहीं, आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे. पूरे क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही, दिन भर मौसम सुहावना रहेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है. इसी कड़ी में, मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

इस समय उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है, वहीं, यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा आदि जैसे राज्यों में तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है. हालांकि, आज कई राज्यों में मौसम बदल रहा है. कुछ राज्यों में जहाँ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश होने की संभावनाएं हैं. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं.

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं. इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि अधिकम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली के साथ मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई है.

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement