Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हो गया कंफर्म ! अगले पांच दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

हो गया कंफर्म ! अगले पांच दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के राज्यों को इस समय मॉनसून का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के […]

Advertisement
  • June 11, 2022 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के राज्यों को इस समय मॉनसून का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार और झारखंड में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.

यहां पहुंच चुका है मानसून

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि मानसून ने 29 मई को केरल तट को छुआ और 31 मई से 7 जून के बीच दक्षिण और मध्य अरब सागर को छुआ। पूरे पूर्वोत्तर भारत, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों से होकर गुजरता है। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून की प्रगति में कोई देरी नहीं है। इसके अगले दो दिनों में महाराष्ट्र और अगले दो दिनों में मुंबई पहुंचने की संभावना है।

अगले दो दिनों में गोवा और महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए मानसून की स्थिति पूरी तरह से अनुकूल है, इन राज्यों में भारी बारिश होगी।

जेनामणि ने कहा कि अगले कुछ दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। असम राज्य पिछले महीने बाढ़ की चपेट में आ गया था। भारी प्री-मानसून बारिश और बाढ़ ने राज्य के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे पुल, सड़क और रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए।

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया

Advertisement