नई दिल्लीः कल दोपहर से शुरू हुई बारिश कुछ देर के लिए रुकती है, फिर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने आज की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया। बारिश के कारण से कोहरा खत्म हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार यानी की आज बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में 6 फरवरी तक सुबह के वक्त कोहरा छा सकता है।
बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) (नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली), के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
इसके अलावा यूपी में इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, हरियाणआ में राजौंद, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह के साथ ही वेस्ट यूपी के बड़ौत, सफीदों, बरवाला, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, बहजोई और मुरादाबाद, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस तथा और मथुरा के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है।
बता दें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खराब मौसम की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से नहीं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- http://Varanasi: ज्ञानवापी परिसर के उत्तर में बंद हैं कई तहखाने, ASI सर्वे में अहम खुलासे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…