नई दिल्ली: देश में गर्मी का कहर पहले से ज्यादा बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज कई राज्यों में लू और गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। कड़ी धूप और गर्म हवाओं के बीच कई राज्यों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली, एनसीआर, पंजाब हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और धूप खेलेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं जिसके चलते लू चलने की संभावना है।
वही आज असम,मेघालय, मणिपुर,नागालैंड मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी और पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वही अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर गिलगित बालटिस्तान- मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 20 से 22 अप्रैल तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आईएमडी ने बताया 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में सामान्य की तुलना में आज गर्म हवाएं चलेंगी। हीटवेव के कारण तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 से 40 डिग्री के आसपास हो सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…