Inkhabar logo
Google News
कहीं गर्मी तो कहीं आंधी के साथ होगी बारिश, जाने कहां कैसा रहेगा मौसम

कहीं गर्मी तो कहीं आंधी के साथ होगी बारिश, जाने कहां कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: देश में गर्मी का कहर पहले से ज्यादा बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज कई राज्यों में लू और गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। कड़ी धूप और गर्म हवाओं के बीच कई राज्यों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली, एनसीआर, पंजाब हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और धूप खेलेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं जिसके चलते लू चलने की संभावना है।

वही आज असम,मेघालय, मणिपुर,नागालैंड मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी और पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वही अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर गिलगित बालटिस्तान- मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 20 से 22 अप्रैल तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आईएमडी ने बताया 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में सामान्य की तुलना में आज गर्म हवाएं चलेंगी। हीटवेव के कारण तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 से 40 डिग्री के आसपास हो सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

delhi ncrheat wave in indiaimdindia weather newslatest weather newsMeteorological DepartmentWeather updateगर्मीबारिशमौसम विभागलू
विज्ञापन