Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, हो सकती है बारिश

दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, हो सकती है बारिश

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से लोग लू के थपेड़ों से परेशान, अपने घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों के लिए एक राहत भरी खबर दी है. मौसम […]

Advertisement
Weather Update Today
  • May 3, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से लोग लू के थपेड़ों से परेशान, अपने घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों के लिए एक राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिमी इलाकों में लोगों को कुछ दिनों तक हीटवेव से राहत मिलेगी.

हो सकती है बारिश

दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी में आज 3 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिल्ली में आज हल्की-फुल्की बारिश के भी आसार हैं.

आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, 4 मई और 5 मई को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ही हवाएं चलने की भी संभावना है.

यूपी में मौसम के बदलने से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिल रही है, ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. पुरवाई के साथ आई नमी के चलते दो दिनों में वाराणसी का पारा 7.4 डिग्री लुढ़का है. वहीं, रविवार पूरी रात चली पुरवा हवा ने मौसम को बहुत ही सुहावना बना दिया है. इसी वजह से वाराणसी का धिकतम तापमान 38 डिग्री के नीचे रहा है. आने वाले दिनों में जिले में बारिश के आसार हैं, इसपर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक ही रहने वाला है.

 

जोधपुर हिंसा: झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 3 पुलिसकर्मी घायल

Advertisement