इन राज्यों में इस हफ्ते होने वाली है घनघोर बारिश

नई दिल्ली, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह उत्तर-दक्षिण ट्रफ और बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को और असम और मेघालय में 27 और 28 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई, इसमें कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में 27 और 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी 25 अप्रैल, 2022 को पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग गरज के साथ छिटपुट वर्षा/बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए गुजरात, मध्य और पूर्वी भारत के लिए लू का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में तापमान 44 डिग्री पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, राजधानी में गुरुवार तक पारा 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल, तीन चार दिन दिल्ली में इसी तरह गर्मी जारी रहने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए हीट वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है. गौरतलब है, इस साल राजधानी में आठ हीटवेव दिन देखे गए जो 2010 के बाद से सबसे अधिक है.

 

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Tags

imdimd forecastIMD weather newsimd weather updatesrain predictionrain predictionsrainfall updates
विज्ञापन