September 17, 2024
  • होम
  • Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 14, 2024, 8:42 am IST

नई दिल्ली। Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में बुधवार से गर्मी बढ़ने वाली है। दिल्ली सहित कई राज्यों में अगले एक सप्ताह तक गर्मी से परेशानी बढ़ने वाली है। अभी तक प्री-मानसून वर्षा तथा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश से तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे सूरज ने भी तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है।

लू का अलर्ट जारी

भारत मौसम विभाग (IMD) ने लू की आशंका जताते हुए अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी हिस्से में तापमान 40-44 डिग्री के बीच रह सकता है। मौतम विभाग ने कहा कि 15 मई से 17 मई के बीच लू चल सकती है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सा, झारखंड तथा बिहार के जिस इलाके में अभी बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं, वो हिस्सा भी बढ़ती गर्मी से अछूता नहीं रह पाएगा। बता दें कि सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म हवाएं चलेंगी। यूपी और दक्षिण के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि इस दौरान मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश और तेज आंधी की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें-

मुंबई में बारिश और धूल भरी आंधी ने मचाया कोहराम, अब तक 14 की मौत

सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने जताया दुख, जानें क्या कहा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन