Weather Update: राजधानी में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्लीः इस हफ्ते दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा. इससे चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. इस बार अप्रैल बिना लू के सुहावना निकला। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा. 4 मई को न सिर्फ बादल छाए रहेंगे, बल्कि बारिश की भी संभावना रहेगी. इस बार अप्रैल माह सुखद रहा। क्योंकि इस बार […]

Advertisement
Weather Update: राजधानी में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें आज के मौसम का हाल

Tuba Khan

  • May 1, 2024 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः इस हफ्ते दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा. इससे चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. इस बार अप्रैल बिना लू के सुहावना निकला। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा. 4 मई को न सिर्फ बादल छाए रहेंगे, बल्कि बारिश की भी संभावना रहेगी. इस बार अप्रैल माह सुखद रहा। क्योंकि इस बार अप्रैल में लू नहीं चली. मौसम विभाग के अनुसार मई का पहला सप्ताह भी ऐसा ही रहेगा।

अगले 6-7 दिनों तक लू से मिलेगी राहत

दरअसल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण अगले 6-7 दिनों तक राजधानी दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है. लू की लहर आमतौर पर अप्रैल में शुरू होती है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 22.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2°C कम है।

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई से तापमान बढ़ने की संभावना है। 2 और 3 मई को अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 4 मई तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा 4 मई को रात भर बारिश की भी संभावना है. 4 मई से 6 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस समय बादल छाए रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Today’s Rashifal: तुला और कन्या राशि वालों को मिल सकता है संपत्ति सुख, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

 

 

 

Advertisement