नई दिल्लीः उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 26 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश और तूफान जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 मार्च से 29 मार्च तक बारिश और तूफान आ सकता है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। शनिवार, 23 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया. मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, रविवार को मौसम थोड़ा बदल जाएगा। इस दौरान दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 29 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, कल यानी 25 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की वर्षा/बर्फबारी की आशंका है।
Holi 2024: होली पर गोरखपुर नगर निगम तैयार, 7 घंटे ज्यादा होगी पानी की आपूर्ति
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…