Weather Update: राजधानी समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें IMD का नया अपडेट

नई दिल्लीः उत्तर भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 26 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश और तूफान जारी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 मार्च से 29 मार्च तक बारिश और तूफान आ सकता है।

राजधानी में बढ़ती गर्मी

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। शनिवार, 23 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया. मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, रविवार को मौसम थोड़ा बदल जाएगा। इस दौरान दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 29 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, कल यानी 25 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की वर्षा/बर्फबारी की आशंका है।

यह भी पढ़ें-

Holi 2024: होली पर गोरखपुर नगर निगम तैयार, 7 घंटे ज्यादा होगी पानी की आपूर्ति

 

 

 

 

Tags

holi 2024holi 2024 newsHoli 2024 weather updateHoli NewsimdIMD Rainfall Predictioninkhabarrain on holiskymetweather prediction
विज्ञापन