नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी के बीच परेशान हो रहे लोगों के लिए आज राहत भरी खबर है क्योंकि दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग में अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
बता दें कि, इस समय देश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है। जिसमें मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ आपको बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने से दिल्लीवालों को उमस से काफी राहत मिली थी और इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के बाद रविवार को भी सामान्य दर्जे की बारिश की अंशाका जताई है, जबकि सोमवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार बताए है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून ट्रफ के मध्य भारत में पहुंचने की वजह से मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ेंगी और धूप निकलने से उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 86 दर्ज हुआ है। वहीं नोएडा में 81 और गुरुग्राम में 75 रिकॉर्ड हुआ है। आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…