Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: राजधानी दिल्ली में हो सकती है बारिश, IMD ने जताई संभावना

Weather Update: राजधानी दिल्ली में हो सकती है बारिश, IMD ने जताई संभावना

  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी के बीच परेशान हो रहे लोगों के लिए आज राहत भरी खबर है क्योंकि दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग में अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी […]

Advertisement
Delhi Weather Update
  • August 6, 2022 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी के बीच परेशान हो रहे लोगों के लिए आज राहत भरी खबर है क्योंकि दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मौसम विभाग में अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

देश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा

बता दें कि, इस समय देश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है। जिसमें मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ आपको बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने से दिल्लीवालों को उमस से काफी राहत मिली थी और इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताई संभावना

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के बाद रविवार को भी सामान्य दर्जे की बारिश की अंशाका जताई है, जबकि सोमवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार बताए है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून ट्रफ के मध्य भारत में पहुंचने की वजह से मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ेंगी और धूप निकलने से उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।

‘वायु प्रदूषण’ से राहत जारी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 86 दर्ज हुआ है। वहीं नोएडा में 81 और गुरुग्राम में 75 रिकॉर्ड हुआ है। आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement