• होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट पूरी राजधानी, रविवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन

Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट पूरी राजधानी, रविवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन

नई दिल्लीः राज्य की राजधानी इस समय भीषण गर्मी से जूझ रही है। आलम यह है कि अधिकांश इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ी। सबसे अधिक तापमान मुंगेसपुर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने […]

Weather Update
inkhbar News
  • May 27, 2024 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः राज्य की राजधानी इस समय भीषण गर्मी से जूझ रही है। आलम यह है कि अधिकांश इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ी। सबसे अधिक तापमान मुंगेसपुर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लू और भीषण गर्मी की लाल चेतावनी जारी की है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की गति 40 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. महीने के आखिरी दिन 31 मई को हल्की बारिश भी हो सकती है।

11 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल

दिल्ली में रविवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने हालात खराब करना शुरू कर दिया. सुबह 9 से 10 बजे तक धूप काफी तेज हो गई और 11 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया। हवा की गति भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही. अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। यह इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले 20 मई को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य 27 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 66 से 21 प्रतिशत के बीच रही.

मुंगेशपुर रहा सबसे अधिक गर्म

मुंगेशपुर और नजफगढ़ क्षेत्र दिल्ली के सबसे गर्म क्षेत्र थे। इन दोनों स्थानों पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा नरेला में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गौरतलब है कि 15 मई 2022 को मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

राजधानी की हवा फिलहाल साफ

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 190 था। वायु गुणवत्ता को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है। अगले दो दिनों तक AQI का स्तर इसी रेंज में रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें –


शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की बस से टक्कर में 11 की मौत