नई दिल्ली: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तेज धूप का प्रकोप देखने को मिला। वहीं अब एक बार फिर शहर में तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा, जिससे मौसम सुहावना बना रहने का अनुमान है। हालांकि ऐसा बस कुछ दिनों के लिए रहने वाला है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
दिल्ली का तापमान
दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। 8 अप्रैल तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के तापमान में भी उछाल देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में चलेंगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल को गुजरात और 5-7 अप्रैल के बीच राजस्थान में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा, 3 से 7 अप्रैल के दौरान गुजरात और 3 से 5 अप्रैल के बीच असम में गर्मी चरम पर होगी। वहीं त्रिपुरा में 2-3 अप्रैल के दौरान गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा।
कहां होगी बारिश
आज यानी 2 अप्रैल को महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है, जबकि 2-3 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में बारिश की संभावना है। 2 से 6 अप्रैल के बीच केरल और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है, वहीं 3-6 अप्रैल के दौरान तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की होती है पूजा-अर्चना, जानें पूजन विधि और मंत्र