नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो तीन दिन बारिश होने के आसार तो नहीं हैं, लेकिन तेज हवा का दौर रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके चलते दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मंगलवार यानी 16 अप्रैल को सुबह की तेज धूप खिल गई थी। बीच-बीच में आसमान में बादल भी छाए रहे। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 59 से 39 फीसदी तक रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का समग्र एक्यूआइ 227 रहा। इस स्तर की हवा को ‘खराब श्रेणी में रखा जाता है। बता दें कि सोमवार को यह 204 था। 24 घंटे के भीतर इसमें 23 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिला। चिंता की बात यह है कि दिल्ली के द्वारका आठ और वजीरपुर में एक्यूआइ 300 के ऊपर यानी ”बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गया है। अगले दो दिनों में हवा की गति तेज होने पर प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल का जेल से संदेश, मेरा नाम केजरीवाल और मैं आतंकवादी…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…