Weather Update: अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने की उम्मीद, बारिश की संभावना खत्म

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो तीन दिन बारिश होने के आसार तो नहीं हैं, लेकिन तेज हवा का दौर रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके चलते दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को […]

Advertisement
Weather Update: अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने की उम्मीद, बारिश की संभावना खत्म

Sachin Kumar

  • April 17, 2024 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो तीन दिन बारिश होने के आसार तो नहीं हैं, लेकिन तेज हवा का दौर रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके चलते दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

आज भी गर्मी रहने की उम्मीद

मंगलवार यानी 16 अप्रैल को सुबह की तेज धूप खिल गई थी। बीच-बीच में आसमान में बादल भी छाए रहे। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 59 से 39 फीसदी तक रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का समग्र एक्यूआइ 227 रहा। इस स्तर की हवा को ‘खराब श्रेणी में रखा जाता है। बता दें कि सोमवार को यह 204 था। 24 घंटे के भीतर इसमें 23 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिला। चिंता की बात यह है कि दिल्ली के द्वारका आठ और वजीरपुर में एक्यूआइ 300 के ऊपर यानी ”बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गया है। अगले दो दिनों में हवा की गति तेज होने पर प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ेः Patanjli: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई, कोर्ट में हाजिर होंगे बाबा रामदेव और बालकृष्ण              

CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल का जेल से संदेश, मेरा नाम केजरीवाल और मैं आतंकवादी…

Advertisement