Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और बूंदाबादी, भयानक गर्मी का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और बूंदाबादी, भयानक गर्मी का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश में राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बरसात के बाद अब भीषण गर्मी से मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी के अनुसार देश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. साथ ही आज राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम […]

Advertisement
Weather Update
  • April 12, 2023 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बरसात के बाद अब भीषण गर्मी से मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी के अनुसार देश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. साथ ही आज राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के नरेला, बवाना, जाफरपुर, डेरामंडी और वहीं दूसरी तरफ एनसीआर में ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद भिवानी, चरखी के नजदीकी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है.

इसके साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार (11 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस साल अबतक का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा.

अगले सप्ताह 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

आईएमडी (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल के महीने से लेकर जून के महीने तक उत्तर-पश्चिमी भारत में लू चलेगी. वहीं राजधानी का मौसम फिलहाल सूखा ही रहेगा. विभाग के मुताबिक कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंचने की आशंका है. साथ ही 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, वहीं 17 अप्रैल के बाद कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार है.

मौसम विभाग के मुताबिक देश में अल नीनो की स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद मानसून के दौरान बरसात होने की संभावना हैं. बता दें यह किसानों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि मानसून की बरसात पर फसल की उपज निर्भर होती है. दरअसल अल नीनो की वजह से दक्षिण अमेरिका के पास प्रशांत महासागर की सतह का ताप सामान्य से अधिक हो जाता है. इसको ही मानसून की हवाओं के कमजोर पड़ने और भारत में कम बरसात होने का कारण कहा गया है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement