Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली में फिर चिलचिलाती गर्मी की मार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update: दिल्ली में फिर चिलचिलाती गर्मी की मार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रविवार (4 जून) सुबह में बरसात के बाद दिन भार मौसम काफी सुहाना देखने को मिला और लोगों को गर्मी से निजात मिली, लेकिन आज सोमवार से फिर भयानक गर्मी पड़ने की संभावना हैं. हालांकि, आज सोमवार (5 मई) भी तापमान सामान्य से कम रहने की आशंका हैं. […]

Advertisement
Weather Update
  • June 5, 2023 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रविवार (4 जून) सुबह में बरसात के बाद दिन भार मौसम काफी सुहाना देखने को मिला और लोगों को गर्मी से निजात मिली, लेकिन आज सोमवार से फिर भयानक गर्मी पड़ने की संभावना हैं. हालांकि, आज सोमवार (5 मई) भी तापमान सामान्य से कम रहने की आशंका हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों की तुलना में आज तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की उम्मीद हैं. इतना ही नहीं तापमान में बढ़ोतरी से साफ है कि अब राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी सताएगी.

कैसा रहेगा आज का मौसम

आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को आसमान में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बरसात या बूंदाबांदी के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही 10 जून तक मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस बीच चिलचिलाती गर्मी और उमस का लोगों को सामना करना होगा. आज सोमवार को राजधानी दिल्ली के कुछ जगहों में आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की उम्मीद है. वहीं 5 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री, 7 जून को 40 डिग्री, 9 जून 42 डिग्री और 10 जनू को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और भयानक गर्मी परेशान करेगी.

आज से गर्मी की मार

कल रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम है. कल राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम यानी 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कल रविवार सुबह साढ़े 8 बजे सापेक्ष आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर 3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.

बालासोर हादसे पर आया रेलवे बोर्ड का बयान, जानिए क्या कहा

Advertisement