Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

  नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को जमकर बारिश हुई. जिसके बाद राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश के बाद दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, हवा में नमी का स्तर 69 से 100 प्रतिशत तक दर्ज […]

Advertisement
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 21, 2022 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को जमकर बारिश हुई. जिसके बाद राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश के बाद दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, हवा में नमी का स्तर 69 से 100 प्रतिशत तक दर्ज हुआ. दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) वेधशाला पर सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक 52.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 26 जुलाई तक ऐसे ही मौसम का मिजाज बने रहने के आसार है और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार यानी आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई हैं. वहीं, आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.

दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में मौसम कैसा रहेगा?

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 28.2 और अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

हवा में नमी का स्तर 69 से 100 प्रतिशत रहा.

गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

वहीं गुरुग्राम में आज यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं.

नोएडा में अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement