नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई- कई जगह तो लू के थप्पड़ लोगों को खाने पड़ रहे हैं। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहा. इसके चलते लोगों को कड़ी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि राहत भरी बात यह है कि आज राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए होने की वजह से और तेज हवाओं के चलते मौसम मैं बदलाव आएगा और तापमान लुढ़केगा।
राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में कल तापमान 40 से 45 डिग्री के आसपास रहा। सबसे गर्म स्थान स्पोर्ट कंपलेक्स रहा जहां तापमान 44.3 डिग्री मापा गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सामान्य दिनों की तुलना में गुरुवार को दिल्लीवासियों को तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी और ठंडी हवा चलेगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भी तापमान खिसकेगा और लू का प्रकोप कम होगा।
इसी तरह भारतीय मौसम विभाग ने आज गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद में लू के प्रकोप से स्थाई राहत मिलने की बात कही है।मौसम विभाग ने दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में यलो अलर्ट जारी किया है क्योंकि यहां हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है साथ ही तेज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…