आज मिलेगा भीषण गर्मी से राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी हल्की बूंदा-बांदी

नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई- कई जगह तो लू के थप्पड़ लोगों को खाने पड़ रहे हैं। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहा. इसके चलते लोगों को कड़ी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि राहत भरी बात यह है कि आज राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए होने की वजह से और तेज हवाओं के चलते मौसम मैं बदलाव आएगा और तापमान लुढ़केगा।

राजधानी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में कल तापमान 40 से 45 डिग्री के आसपास रहा। सबसे गर्म स्थान स्पोर्ट कंपलेक्स रहा जहां तापमान 44.3 डिग्री मापा गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सामान्य दिनों की तुलना में गुरुवार को दिल्लीवासियों को तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी और ठंडी हवा चलेगी। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भी तापमान खिसकेगा और लू का प्रकोप कम होगा।

हरियाणा के दक्षिण क्षेत्र में येलो अलर्ट

इसी तरह भारतीय मौसम विभाग ने आज गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद में लू के प्रकोप से स्थाई राहत मिलने की बात कही है।मौसम विभाग ने दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में यलो अलर्ट जारी किया है क्योंकि यहां हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है साथ ही तेज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Delhi Bihar WeatherDelhi rainfallIMD Rainfall AlertIMD Strong Windpunjab weatherPunjab Weather NewsUP Weatherweather forecastWeather LatestWeather TodayWeather updateWeather Update Todayमौसम विभागवेदर अपडेट
विज्ञापन